श्री बाल कृष्ण जी की आरती | Aarti Balkrishna Ki Kije Lyrics


Aarti Balkrishna Ki Kije Lyrics in Hindi: गोकुल और वृन्दावन में बालकृष्ण ने जो लीलाएँ रचाई थी, उनसे सभी मंत्रमुग्ध हो जाते थे। आज के समय में भी लोग उनकी इन लीलाओं को देखकर उनसे स्नेह और प्रेम कर बैठते हैं। कुछ भक्त श्री कृष्ण को पुत्र भाव से प्रेम करते हैं, और लड्डू गोपाल जी को अपने साथ रखते हैं। उनकी पुजा स्तुति में बालकृष्ण जी की आरती "आरती बाल कृष्ण की कीजै, अपना जन्म सफल कर लीजै" का गान करते हैं।

Aarti Balkrishna Ki Kije Lyrics in Hindi, आरती बाल कृष्ण की कीजै

श्री बाल कृष्ण जी की आरती

आरती बाल कृष्ण की कीजै,
अपना जन्म सफल कर लीजै ॥

श्री यशोदा का परम दुलारा,
बाबा के अँखियन का तारा ।
गोपियन के प्राणन से प्यारा,
इन पर प्राण न्योछावर कीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजै...॥

बलदाऊ के छोटे भैया,
कनुआ कहि कहि बोले मैया ।
परम मुदित मन लेत बलैया,
अपना सरबस इनको दीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजै...॥

श्री राधावर कृष्ण कन्हैया,
ब्रज जन को नवनीत खवैया ।
देखत ही मन लेत चुरैया,
यह छवि नैनन में भरि लीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजै...॥

तोतली बोलन मधुर सुहावै,
सखन संग खेलत सुख पावै ।
सोई सुक्ति जो इनको ध्यावे,
अब इनको अपना करि लीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजै...॥

आरती बाल कृष्ण की कीजै,
अपना जन्म सफल कर लीजै ॥


यह भी जानें–
श्री कृष्ण की पुजा में अन्य भी आरतियाँ गायी जाती हैं, परंतु आरती बालकृष्ण की कीजै (Aarti Balkrishna Ki Kije) विशेष रूप से बालकृष्ण रूप को समर्पित है। इसलिए श्री बालकृष्ण पुजा व जन्माष्टमी में इस आरती का गायन व श्रवण अवश्य करें।
Next Post Previous Post