Das Mahavidya Kavach | दस महाविद्या कवच

Das Mahavidya Kavach

HD image of das mahavidya kavach Lyrics with meaning in Hindi

दस महाविद्या कवच

श्रृणुदेवि।प्रवक्ष्यामिकवचंसर्वसिद्धिदम्।
आद्दायामहाविद्या: सर्वाभीष्टफलप्रदम्॥१॥

कवचस्यऋषिर्देवि।सदाशिवइतिरित:,
छन्दोंऽनुष्टुब्देवताचमहाविद्याप्रकीर्तिता।
धर्मार्थकाममोक्षाणांविनियोगस्यसाधने॥२॥

ऐंकार: पातुशीर्षेमांकामबीजंतथाहृदि।
रमाबीजंसदापातुनाभौगुह्चपादये:॥३॥

ललाटेसुन्दरीपातुउग्रामांकण्ठदेशत:।
भगमालासर्व्वगात्रेलिंगेचैतन्यरूपिणी॥४॥

पूर्वेमांपातुवाराहीब्रह्माणीदक्षिणेतथा।
उत्तरेवैष्णवीपातुचन्द्राणीपश्चिमेऽवतु॥५॥

महेश्वरीचआग्नेय्यांनैऋत्येकमलातथा।
वायव्यांपातुकौमारीचामुण्डाईशकेऽवतु॥६॥

इदंकवचमज्ञात्वामहाविद्याञ्चयोजपेत्।
नफलंजायतेतस्यकल्पकोटिशतैरपि॥७॥

कवच का भावार्थ:-

हे देवि। मैं महाविद्या कवच का व्याख्यान कर रहा हूं। जो सर्वसिद्धिदायक तथा सभी इच्छित फल को प्रदान करने वाला है। इस कवच का पाठ निश्चित सिद्धिदायक है, यह महाविद्या कवच अति उत्कृष्ट एवं प्रचण्ड शक्ति युक्त है ॥१॥

कवच पाठ से पूर्व दाहिने हाथ में जल लेकर कवच से सम्बन्धित ऋषि, देवता आदि का संकीर्तन आवश्यक होता है, यह प्रतिज्ञा वाक्य कहलाता है। इस महाविद्या कवच के सदाशिव ऋषि हैं, अनुष्टुप छन्द है, महाविद्या देवता है। धर्म, अर्थ, काम तथा मोक्ष प्राप्ति इस कवच पाठ से प्राप्तव्य विषय है॥२॥

‘ऐं’ बीज अर्थात् भगवती मातंगी मेरे सिर की, काम बीज ‘क्लीं, अर्थात्, भगवती काली हृदय की, तथा रमा बीज ‘श्रीं’ अर्थात् भगवती महालक्ष्मी मेरी नाभि, गुह्य प्रदेश और पैरों की रक्षा करें ॥३॥

त्रिपुर सुन्दरी मेरी मस्तक की उग्रा छिन्नमस्ता मेरे कण्ठ की, भगवती काली समस्त शरीर की तथा त्रिपुर भैरवी गुह्य प्रदेश की रक्षा करें ॥४॥

पूर्व दिशा में वाराही, दक्षिण में ब्रह्माणी उत्तर में वैष्णवी पश्चिम दिशा में चन्द्राणी, पूर्व और दक्षिण का मध्य भाग अग्नि कोण होता है उसमें भगवती माहेश्वरी मेरी रक्षा करें। दक्षिण और पश्चिम का मध्य नैऋत्य है, उसमें देवी कमला, पश्चिम और उत्तर का मध्य भाग वायव्य होता है उसमें कुमारी, उत्तर और पूर्व का मध्य ईशान दिशा है, उसमें महाशक्ति चामुण्डा मेरी रक्षा करें। इस कवच को बिना जाने जो मनुष्य महाविद्या मंत्र जपता है, उसे सहस्त्रों वर्षों में भी फल प्राप्त नहीं होता ॥५,६,७॥

कवच सम्पूर्णं


यह भी जानें–
Next Post Previous Post