श्री शिव षडाक्षर स्तोत्रम् | Shri Shiv Shadakshar Stotram Lyrics


Shiv Shadakshar Stotram

HD image of Shiv Shadakshar Stotram Lyrics with meaning in Hindi

शिव षडाक्षर स्तोत्रम्

शिव भगवान का षडक्षर मंत्र है: ॐ नमः शिवाय।

ॐ कारं विन्दुसंयुक्तं नित्यं ध्यायन्ति योगिन: ।
कामदं मोक्षदं चैव ‘ॐ’ काराय नमो नम: ॥१॥

अर्थ- जो ओंकार के रूप में आध्यात्मिक हृदय केंद्र में रहते हैं, जिसका योगी निरंतर ध्यान करते हैं, जो सभी इच्छाओं को पूरा करते हैं और मुक्ति भी प्रदान करते हैं, उन शिवजी को नमस्कार, जो "ॐ" शब्द द्वारा दर्शाया गया है॥1॥

नमन्ति ऋषयो देवा नमन्त्यप्सरसां गणा: ।
नरा नमन्ति देवेशं ‘न’ काराय नमो नम: ॥२॥

अर्थ- जिनको ऋषियों ने शृद्धा से नमन किया है, देवों ने नमन किया है, अप्सराओं ने नमन किया है और मनुष्यों ने नमन किया है, वो देवों के देव महादेव है, उनको "न" शब्द द्वारा दर्शाया गया है॥2॥ 

महादेव महात्मानं महाध्यानं परायणम ।
महापापहरं देवं ‘म’ काराय नमो नम: ॥३॥

अर्थ- जो महान देव है, महान आत्मा है, सभी ध्यान का अंतिम उद्देश्य है, जो अपने भक्तों के पाप का महा विनाशक है, उन शिव जी को नमस्कार, जो "म" शब्द द्वारा दर्शाया गया है॥3॥

शिवं शान्तं जगन्नाथं लोकानुग्रहकारकम ।
शिवमेकपदं नित्यं ‘शि’ काराय नमो नम: ॥४॥

अर्थ- शिवजी में शांति का निवास है, जो जगत के स्वामी है और जगत का कल्याण करते हैं, शिव एक शाश्वत शब्द है, उन शिवजी को नमस्कार, जो "शि" शब्द द्वारा दर्शाया गया है॥4॥

वाहनं वृषभो यस्य वासुकि: कण्ठभूषणम ।
वामे शक्तिधरं देवं ‘व’ काराय नमो नम: ॥५॥

अर्थ- जिनका वाहन बैल है, जिनके गले में आभूषण के रूप में वासुकि नामक साँप है, जिनके बाईं ओर साक्षात शक्ति विराजमान है, उन शिवजी को नमस्कार, जो "व", "वा" शब्द द्वारा दर्शाया गया है॥5॥

यत्र यत्र स्थितो देव: सर्वव्यापी महेश्वर: ।
यो गुरु: सर्वदेवानां ‘य’ काराय नमो नम: ॥६॥

अर्थ- जहां भी देवों का निवास है, शिवजी हर जगह मौजूद है, वो सभी देवों के गुरु हैं, उन शिवजी को नमस्कार, जो "य" शब्द द्वारा दर्शाया गया है॥6॥

षडक्षरमिदं स्तोत्रं य: पठेच्छिवससन्निधौ ।
शिवलोकमवाप्नोति शिवेन सह मोदते ॥७॥

अर्थ- जो भी शिवजी के सानिध्य में इस षडाक्षर स्तोत्र का पठन करता है, वो शिव लोक में जाकर, उनके साथ आनंद से निवास करता है॥7॥

॥ इति श्रीरुद्रयामले उमा – महेश्वर संवादे शिवषडाक्षर स्तोत्रं सम्पूर्णम ॥


यह भी जानें–
Next Post Previous Post