कवि और धनवान आदमी - अकबर बीरबल की कहानी
कवि और धनवान आदमी - अकबर बीरबल की कहानी
एक दिन एक कवि किसी धनी आदमी से मिलने गया और उसे कई सुंदर कविताएं इस उम्मीद के साथ सुनाईं कि शायद वह धनवान खुश होकर कुछ ईनाम जरूर देगा। लेकिन वह धनवान भी महाकंजूस था, बोला, “तुम्हारी कविताएं सुनकर दिल खुश हो गया। तुम कल फिर आना, मैं तुम्हें खुश कर दूंगा।”
‘कल शायद अच्छा ईनाम मिलेगा।’ ऐसी कल्पना करता हुआ वह कवि घर पहुंचा और सो गया। अगले दिन वह फिर उस धनवान की हवेली में जा पहुंचा। धनवान बोला, “सुनो कवि महाशय, जैसे तुमने मुझे अपनी कविताएं सुनाकर खुश किया था, उसी तरह मैं भी तुमको बुलाकर खुश हूं। तुमने मुझे कल कुछ भी नहीं दिया, इसलिए मैं भी कुछ नहीं दे रहा, हिसाब बराबर हो गया।”
कवि बेहद निराश हो गया। उसने अपनी आप बीती एक मित्र को कह सुनाई और उस मित्र ने बीरबल को बता दिया। सुनकर बीरबल बोला, “अब जैसा मैं कहता हूं, वैसा करो। तुम उस धनवान से मित्रता करके उसे खाने पर अपने घर बुलाओ। हां, अपने कवि मित्र को भी बुलाना मत भूलना। मैं तो खैर वहां मैंजूद रहूंगा ही।”
कुछ दिनों बाद बीरबल की योजनानुसार कवि के मित्र के घर दोपहर को भोज का कार्यक्रम तय हो गया। नियत समय पर वह धनवान भी आ पहुंचा। उस समय बीरबल, कवि और कुछ अन्य मित्र बातचीत में मशगूल थे। समय गुजरता जा रहा था लेकिन खाने-पीने का कहीं कोई नामोनिशान न था। वे लोग पहले की तरह बातचीत में व्यस्त थे। धनवान की बेचैनी बढ़ती जा रही थी, जब उससे रहा न गया तो बोल ही पड़ा, “भोजन का समय तो कब का हो चुका ? क्या हम यहां खाने पर नहीं आए हैं ?”
“खाना, कैसा खाना ?” बीरबल ने पूछा।
धनवान को अब गुस्सा आ गया, “क्या मतलब है तुम्हारा ? क्या तुमने मुझे यहां खाने पर नहीं बुलाया है ?”
खाने का कोई निमंत्रण नहीं था। यह तो आपको खुश करने के लिए खाने पर आने को कहा गया था।” जवाब बीरबल ने दिया। धनवान का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया, क्रोधित स्वर में बोला, “यह सब क्या है? इस तरह किसी इज्जतदार आदमी को बेइज्जत करना ठीक है क्या ? तुमने मुझसे धोखा किया है।"
अब बीरबल हंसता हुआ बोला, “यदि मैं कहूं कि इसमें कुछ भी गलत नहीं तो…। तुमने इस कवि से यही कहकर धोखा किया था ना कि कल आना, सो मैंने भी कुछ ऐसा ही किया। तुम जैसे लोगों के साथ ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए।”
धनवान को अब अपनी गलती का आभास हुआ और उसने कवि को अच्छा ईनाम देकर वहां से विदा ली।
वहां मौजूद सभी बीरबल को प्रशंसा भरी नजरों से देखने लगे।
Poet and rich man - Akbar Birbal Story
One day a poet went to visit a wealthy man and he heard many beautiful poems with the hope that perhaps he would surely be happy and give some prizes. But he was also wealthy, said, "The heart is happy after hearing your poems. You come again tomorrow, I will make you happy. "
'Tomorrow will probably get a good reward.' The poet reached home and imagined that he slept. The next day he again went to the wealthy mansion. Rich said, "Listen poet, sir, just as you had been happy to hear your poems, in the same way I am also happy to call you. You have not given me anything tomorrow, so I am not giving anything, accounting has become equal. "
The poet became extremely disappointed. He himself told a friend he had told, and the friend told Birbal. He said to Birbal, "Now, as I say, do so. Call your house to eat and you eat that wealthy. Yes, don't forget to invite your poet friend. Well, I will be there. "
A few days later, according to Birbal's plan, a banquet was scheduled for lunch at the friend's house at noon. The rich also arrived at the appointed time. At that time Birbal, the poet and some other friends were busy in conversation. The time was passing, but there was no nomination for eating and drinking. They were busy in conversation like before. The anxiety of the rich was on the rise, when he did not stay, he had to say, "When was the time of meal? Have we not come here to eat? "
"Food, how to eat?" Birbal asked.
The rich got angry now, "What do you mean? Did not you call me here for dinner? "
There was no invitation to eat. It was told to come to the dinner to please you. "Answer: Birbal has given. The rich man climbed to the seventh heaven, in an angry voice, "What is all this? Is it right to insult a respected man like this? You have cheated me. "
Now Birbal laughs, "If I say nothing in it, then .... You betrayed this poet by saying this, not coming tomorrow, so I did something like that. Such behavior should be done with people like you. "
The rich now had his own eyesight and he gave a good prize to the poet and departed from there.
Seeing all the Birbal present there with a glittering look.